Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों पर की गई औचक छापेमारी

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार आलापुर श्री राज कपूर के निर्देशन में आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर मिठाई, रिफाइण्ड पामोलिन आयल, खोआ इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक, उ0प्र0 की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया। बरियावन बाजार स्थित अतुल स्वीट हाउस के प्रतिष्ठान पर अस्वस्थकर स्थिति में विक्रयार्थ भण्डारित लगभग 16 किग्रा0 छेना रसगुल्ला को मौके पर विनष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 2880/- है।संग्रहित किये गये नमूनों का प्रतिष्ठानवार विवरण इस प्रकार है। आराध्या स्वीट्स एण्ड फास्ट फूड, बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से परवल मिठाई। बंगाली स्वीट्स, बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला तथा पेड़ा। अतुल स्वीट हाउस, बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू।आदर्श ट्रेडर्स, बसखारी के प्रतिष्ठान से बर्फी। कृष्ण कुमार मदनलाल, जहांगीरगंज के प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड पामोलिन आयल।कृष्णा स्वीट्स, रामनगर के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू।सुभावती, रामनगर चौक के प्रतिष्ठान से खोआ।संग्रीला रेस्टोरेण्ट, नरियांव के प्रतिष्ठान से पेड़ा।रोहित स्वीट्स, बाउली चौक के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला।उपरोक्त नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त अपमिश्रण पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डेय, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री दिनेश कुमार राय, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री ओम प्रकाश तथा श्री आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें। उपरोक्त सूचना श्रवण कुमार त्रिपाठी सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर ने दिया।

Post a Comment

0 Comments